02/Oct/2025
आज गांधी जयंती पर शनिचरी बाजार स्थित गांधी चबूतरा पर महाविद्यालय के रासेयो द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सहभागिता
आज गांधी जयंती पर शनिचरी बाजार स्थित गांधी चबूतरा पर रासेयो द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में माननीय कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी, डॉ मनोज सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एच एस होता सर एवं निराला सर के सान्निध्य में महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीशेख आफरीदी एवं श्रीमती हिमानी तिवारी के साथ रासेयो स्वयंसेवक टिकेश्वर साहू, अमर यादव, राहुल साहू, समीक्षा भोसले, मुस्कान देवांगन, प्रिंसी खंडे, वसुंधरा सेन, सगुन धीमार, द्रोपती साहू, जयरलता सोनवानी, यदुवीर साहू, रोनित कुर्रे, परमानंद साहू एवं ज्ञानेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Read More