D.L.S.P.G COLLEGE BILASPUR (C.G)

'विदाई व सम्मान समारोह': प्राचार्य डॉ रंजना चतुर्वेदी
शिक्षा का प्रसार एक महान कार्य है। मेरा सौभाग्य रहा कि आयु के अबतक का हिस्सा अनवरत इसी के लिए नियोजित रहा। शिक्षा के विस्तार के लिए स्व बसन्त शर्मा द्वारा स्थापित यह महाविद्यालय उच्च मानदण्डों पर खरा उतरता रहा है।.. उक्त बातें डी एल एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपनी अधिवार्षिकी आयु 70 वर्ष की पूर्णता पर आयोजित 'विदाई व सम्मान समारोह' में प्राचार्य डॉ रंजना चतुर्वेदी ने कहीं। चेयरमैन निशा बसन्त शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि आज प्राचार्य मैडम जी की विदाई पर हृदय बहुत भारी व दुःखी है। आपका संपूर्ण कार्यकाल प्रेरणा और नेतृत्व का प्रतीक रहा है। आपके कार्यकाल में अनेक अभिनव आयोजन संपन्न हुए। जिनमें गौरवशाली 'नरवा गरवा घुरवा बारी' पर केंद्रित नेशनल सेमिनार ने पूरे देश में एक विशेष प्रतिष्ठा अर्जित की। हमें पेटेंट मिले। कॉलेज से लगभग एक दर्जन लोगों ने पी एच डी प्राप्त की है। सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना हुई। कई लोगों को शोध निर्देशन का प्रभार मिला, कॉलेज रिसर्च सेंटर बना। विभिन्न विभागों की परीक्षाएं अपने दिनरात जूझकर भलीभाँति सम्पन्न कराईं। यह सिर्फ एक औपचारिक विदाई है, आप सदैव हमसे जुड़ी रहेंगी।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती वन्दना का गायन संस्कृति शास्त्री ने व आभार प्रदर्शन राकेश दीक्षित ने किया। शॉल, श्रीफल व स्मृति चिह्न देकर डॉ चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। पूरे स्टाफ के द्वारा विदाई देने का क्रम बहुत भावपूर्ण था।
Category
})