Computer Science Department
Computer Literacy Day was organized by Computer Science Department of the College.
Social Work Department
D.L.S. On the occasion of World Mental Health Day, a one-day workshop on suicide control was organized by the Social Work Department and State Mental Hospital in the Post Graduate College, in which students were suggested ways to maintain mental balance through various activities, and proper counseling was provided.
अंग्रेजी विभाग
डी.एल.एस महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के द्वारा शेक्सपियर के नाटक 'मैकबेथ' का मंचन किया गया। इसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी ने की, डॉ. क्षमा त्रिपाठी व डॉ. प्रताप पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शेक्सपियर के नाटक 'मैकबेथ' में मनुष्य की महत्वकांक्षा को दिखाया गया जिसे पाने के लिए वह अनैतिक कदम भी उठा लेता है, और किस प्रकार आत्मग्लानि से ग्रस्त हो अभिशप्त सा हो जाता है। अंततः उसे अपने कर्म का फल भोगना पड़ता है। छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ सभी किरदारों को निभाया हैं। साथ ही एक अन्य नाटिका में आज के दौर में अंग्रेजी भाषा की उपयोगिता को भी प्रस्तुत किया। समारोह में पूर्व में कराए गए प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं में निबंध - प्रतियोगिता में प्रथम कु. श्रुति मालाकार (बी.ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय दीपेश साहू (एम.ए. प्रथम) एवं अभिषेक लकरा (एम.ए. अंतिम) तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम लोकेश कौशिक (एम.ए. अंतिम) तथा कु. अल्का शर्मा (सी.एस. द्वितीय) द्वितीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के भूगोल एवं भौतिकी विभाग के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीमती वंदना तिवारी एवं सुश्री झरना पटेल ने तथा आभार प्रदर्शन शेख अफरीदी ने किया।