D.L.S.P.G COLLEGE BILASPUR (C.G)

महाविद्यालय के 27 छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के  पंचम दीक्षांत समारोह में डी.एल.एस. महाविद्यालय के स्नातकोत्तर के छात्र श्रेया गुप्ता (कंप्यूटर साइंस) सरस्वती पैकरा (जूलॉजी) टोकेश कौशिक (अंग्रेजी) को माननीय राज्यपाल रामेन डेका जी और विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई जी के द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।  इनके अलावा स्नातकोत्तर के मेरिट छात्र हिना सुरेश्वर (एमएसडब्ल्यू), योगिता डडसेना (बायोटेक), पूजा चौबे (एमएसडब्ल्यू), प्राची पांडे (योग), आकांक्षा अनंत (पीजीडीसीए), अब्दुल मलिक (बायोटेक), अमित सिंह गौतम (योग), अदिति देवांगन (कंप्यूटर साइंस), राहुल पटेल (बायोटेक), शुभम पाठक (गणित), शिखा केसरवानी (जूलॉजी), श्रद्धा साहू (योग), निधि सिंघानिया (गणित), प्रतिमा केवट (जूलॉजी),  तृप्ति मानिकपुरी (योग), जीनत कहकशा (जूलॉजी), ऐश्वर्या लक्ष्मी जयसवाल (अंग्रेजी), राहुल देव गुर्जर (बायोटेक), अंजना कश्यप (योग), अभिषेक खलखो (बायोटेक), जागृति जायसवाल (योग) को कुलपति जी द्वारा डिग्री प्राप्त हुई। साथ ही तीन स्नातक के छात्र आंचल पटेल (जीव विज्ञान संकाय) मयंक तिवारी (कला संकाय) टिकेश्वर सिंह (विज्ञान संकाय) ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त की। जी और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया जी थे।

Category