डी एल एस की छात्रा रोशनी वैष्णव सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा से हुईं सम्मानित
डी एल एस की छात्रा रोशनी वैष्णव सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा से हुईं सम्मानित
सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा जी द्वारा राज्य रजत जयंती समारोह, बसंत विहार, रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में डी एल एस महाविद्यालय की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका रोशनी वैष्णव को जूडो (खेल) के क्षेत्र में उपलब्धियों, रासेयो राष्ट्रीय एकता शिविर जबलपुर में सहभागिता, तथा सामाजिक सेवा में सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विदित हो कि रोशनी जूडो की भी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं।इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती निशा बसंत शर्मा, प्राचार्य डॉ. प्रताप पाण्डेय, रा से यो कार्यक्रम अधिकारी श्री शेख आफरीदी व श्रीमती हिमानी तिवारी तथा सभी स्टाफ व छात्र छात्राओं, रासेयो स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त किया है।समारोह में सुप्रसिद्ध अभिनेता श्रीमुकेश खन्ना, वरिष्ठ पत्रकार एवं भाषाविद श्री नंदकिशोर शुक्ला, श्री अतुल दुबे, श्री शंकर दास महन्त, श्री चेतन दास महन्त, श्री लखन सिंह की विशेष उपस्थिति रही।