द्वितीय स्थान पर तेजेश्वर बघेल (डी एल एस महाविद्यालय)
छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार डिजिटल तिरंगा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके तहत 12 कॉलेज डी.एल एस, शास. ई. राघवेंद्र राव ,डीपी विप्र, डीपी विप्र विधि, बिलासा गर्ल्स यूटीडी, एसबीटी, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, पी एन एस एस, उषा देवी मेमोरियल व जे के इंजीनियरिंग कॉलेज और शास. हायर सेकेंडरी स्कूल बेलमुरी, एस ई सी हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय हाई स्कूल डूमा स्वामी आत्मानंद शासकीय मल्टीपरपज हिंदी मीडियम स्कूल दयालबंद बिलासपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक गर्ल्स स्कूल कोटा ,नेताजी सुभाष चंद्र स्कूल सहित छह विद्यालय के 200 स्वयं सेवकों ने भाग लिया ।