डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में दो दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (17-18 अक्टूबर) संपन्न हुआ जिसका विषय "प्रोफाइल बेस्ड कम्युनिकेशन स्किल ट्रेंनिंग एंड एथिकल यूस ऑफ एआई" था।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के रा.से. यो. इकाई के द्वारा गोद गाँव नागोई के वैष्णव देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी जी ने किया ।
हैप्पी स्ट्रीट में माननीय अमर अग्रवाल जी, सुशान्त शुक्ला जी व जिलाधीश अवनीश शरण जी की उपस्थिति में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्मेंयक्रम में महाविद्यालय रासेयो की सहभागिता।
स्वर्गीय श्री दशरथ लाल शर्मा की स्मृति में वर्ष 1997 में स्थापित डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय "पार्थ शिक्षण समिति" द्वारा संचालित है। NAAC B+ मान्यता प्राप्त, DLS पोस्टग्रेजुएट कॉलेज की स्थापना प्रभावी शिक्षण, अनुसंधान और प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में क्रांति लाने के दृष्टिकोण से की गई थी। विशाल हरे-भरे परिसर और उद्योग-उन्मुख शैक्षणिक शिक्षा के साथ, डीएलएस पोस्टग्रेजुएट कॉलेज अपने छात्रों को सभी शीर्ष सुविधाएं प्रदान करता है।
डी.एल.एस महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह गरिमामय रूप में सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की चेयरमैन श्रीमती निशा बसंत शर्मा रहीं वहीं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी ने की। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, इसमें नृत्य, गीत, और नाट्य प्रदर्शन व खेल गतिविधियाँ शामिल थे। अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा अंत में केक काट कर आचार्यगण को पुनः बधाईयाँ देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के पंचम दीक्षांत समारोह में डी.एल.एस. महाविद्यालय के 27 छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए ।
Five eminent faculty members of our college participated in faculty knowledge sharing program and discussed various issues regarding Teaching and Research work.
प्यार और सद्भावना के सन्देश' अभियानान्तर्गत रासेयो, ड़ी एल एस महाविद्यालय द्वारा इस '25वें कारगिल विजय वर्ष' में सरहदों पर देश की रक्षा में जुटे हुए कर्मवीरों के लिए राखियाँ भेजी गईं।
डीएलएस पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती निशा बसंत शर्मा ने अपने उदबोधन में छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।